खानपुर। नगर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में कार्यरत प्रधानाध्यापक को उत्तम कार्य करने के लिए जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान ने आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा दिया गया।
विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक रविन्द्र भास्कर ने बताया कि शनिवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी भवन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सम्मान समारोह व लोकार्पण/ शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निपुण भारत मिशन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले प्रदेश के 75 प्रधानाध्यापक व 76 खंड शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने पर स्टाफ व छात्रों में खुशी की लहर है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “बेसिक शिक्षा मंत्री ने सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर प्रधानाध्यापक को लखनऊ में किया सम्मानित”
Good News..