खानपुर। कस्बे के डाकघर में छह माह से आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने का काम बंद पड़ा है। लोगों को मशीन खराब होने का हवाला देकर परेशान किया जा रहा है। लोगों का आरोप है निजी केंद्रों से सांठगांठ कर मशीन को बंद किया हुआ है।
शनिवार को दर्जनों लोग नए आधार बनवाने व संशोधन के लिए डाकघर पहुंचे। डाकघर पर उपस्थित केंद्र प्रभारी ने सभी ग्राहकों को हड़काते हुए निजी कंप्यूटर सेंटर भेज दिया। ग्रामीण राकेश सिंह, अवधेश कुमार राजेश शर्मा का आरोप है निजी केंद्र संचालकों ने संशोधन के लिए सात सौ से नौ सौ रुपए तक वसूल किए। ग्राहकों का आरोप है डाकघर प्रभारी ने निजी संचालकों से सेटिंग की हुई है। जिसके कारण डाक घर पर मशीन कई महीने से बंद पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शिकायत दर्ज कर मशीन शुरू कराने की मांग की है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times