बीबीनगर। एकल शिक्षा समिति के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को सर्वांगीण विकास के तहत शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने की मुहिम परतापुर गांव में प्रारंभ हुई। संस्कार युक्त शिक्षा के प्रसार के लिए एकल शिक्षा समिति ने बुधवार को बीबीनगर के गांव परतापुर में बच्चों में शिक्षा के साथ साथ संस्कार की अलख जगाने का संकल्प लिया। बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हुए आचार्य बहन नीलम ने उन्हें संस्कारों का महत्व भी समझाया।
समिति की अध्यक्षा स्वाति सिंह ने बताया कि समिति द्वारा 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा सहित अन्य गतिविधियां प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर अनेकों ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना की।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर