खबर पल पल की

May 1, 2025 4:42 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 4:42 am

जनपद के 118 विद्यालयों में हुआ परख आकलन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हापुड़। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में दिनांक बुधवार को को कक्षा 3, 6 एवं 9 में छात्रों की प्रगति के आंकलन के तहत भाषा,गणित एवं पर्यावरण अध्ययन पर आधारित पूरे देशभर में परीक्षा का आयोजन कराया गया। जिसमें जनपद हापुड़ के 118 विद्यालयों में उक्त परीक्षा का आयोजन हुआ। उक्त 118 विद्यालयों में परिषदीय ,सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा इंटर कॉलेज सम्मिलित थे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बक्सर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय भोवापुर का निरीक्षण किया गया एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दीवान पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कक्षा 6 में परीक्षा चल रही थी तथा शत प्रतिशत उपस्थिति पाई गई। फील्ड इन्वेस्टिगेटर एवं आब्जर्वर समय से उपस्थित थे परीक्षा नकलविहीन शुचितापूर्ण चल रही थी। विद्यालय में परीक्षा के उपरांत छात्रों द्वारा छात्र प्रश्नावली,शिक्षकों द्वारा शिक्षक प्रश्नावली तथा प्रधानाध्यापकों द्वारा स्कूल प्रश्नावली को भी भरा गया। सीबीएसई द्वारा प्रत्येक विद्यालय के लिए ऑब्जर्वर तथा डाइट द्वारा प्रत्येक विद्यालय के लिए एफ आई नियुक्त किए गए थे। बाहरी पर्यवेक्षकों एवं कक्ष निरीक्षक द्वारा परीक्षा शुचितापूर्वक संपन्न कराई गई। छात्रों की उपस्थिति लगभग शत प्रतिशत रही। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में छात्रों की प्रगति के साथ-साथ दृष्टिकोण एवं आवश्यकताओं को जानना है जिससे भविष्य में देश, प्रदेश तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के परिणाम के आधार पर शिक्षा की योजनाएं प्रभावी ढंग से बनाते हुए उन्हें लागू किया जा सके। इस मौके पर जिला प्रशासन, डायट द्वारा भी विद्यालयों का भ्रमण कर परीक्षा संचालन का निरीक्षण किया। जिसमें परीक्षा संचालन बेहतर ढंग से होता हुआ पाया गया। उक्त परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किया जाएगा। जिसमें देशभर के प्रदेशों को उनके प्रदर्शन के आधार पर स्थान प्राप्त होंगे तथा प्रदेशों में जनपदों की स्थिति को उनके प्रदर्शन के आधार पर स्थान दिए जाएंगे। इस परीक्षा का परिणाम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र,सरकारी तथा मान्यता प्राप्त विद्यालय, विषय तथा लर्निंग आउटकम पर आधारित प्रदेश एवं जनपद के अनुसार जारी किया जाता है। व्यक्तिगत रूप से विद्यालय का रिजल्ट जारी नहीं किया जाता है।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

1 thought on “जनपद के 118 विद्यालयों में हुआ परख आकलन”

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!