कासगंज। सिढपुरा ब्लॉक के ग्राम विचोला बिलौटी माइनर में किसानो को प्रशिक्षण सीनियर कोर्डिनेटर राजेश बाजपेयी डबलूडब्लूएफ इन्डिया की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवम् जैविक खेती के बारे में विस्तार से समझाना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव के किसानो को खेती मे जल संचयन के लिए जागरूक किया गया। सभा के बाद किसानो को गेहूं की फसलों के लिए पोषक तत्त्वों का वितरण किया गया। इसके उपरान्त कृषि विभाग की किसान पाठशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें क़ृषि विभाग से प्रमोद कुमार एटीम ने विभाग मे संचालित समस्त योजनाओं एवं क़ृषि यंत्रीकरण पर जानकारी दी व कृषि अवशेष नहीं जलाने की अपील की।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर