बीबीनगर। नोएडा किसान पंचायत में भाग लेने जा रहे भाकियू (किसान सभा) के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को पुलिस व प्रशासन ने बीबीनगर बस स्टैंड पर रोक लिया। वहीं भाकियू (लोकहित) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा है।
भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) के जिलाध्यक्ष हरेंद्र राठी के नेतृत्व में नोएडा में चल रही किसान पंचायत में भाग लेने के लिए कार्यकर्ता बस स्टैंड पर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने वहीं रोक लिया। बीबीनगर बस स्टैंड पर एसडीएम स्याना गजेंद्र सिंह व सीओ दिलीप कुमार सिंह ने किसानों को रोककर उनकी समस्याओं को सुना। वहीं, भाकियू (लोकहित) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पूनिया के नेतृत्व में अनेकों किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार को सौंपा है। किसानों ने नोएडा में शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रही महिलाओं व पुरुषों की गलत तरीके से उठवाया है। किसानों को रास्ते में ही रोका जा रहा है जो कि गलत है। किसान संगठनों के बढ़ते मामलों को देखते हुए बस स्टैंड पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर