गुलावठी। तीन दिन पूर्व एक हत्या की घटना को अंजाम देने में फरार चल रहे नामजद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।
घटना को लेकर थाना गुलावठी के ग्राम नत्थूगढ़ी निवासी सुमन देवी पत्नी सुधीर सिंह ने एक दिसंबर को पुलिस को सूचना दी कि उसके ससुर दिनांक 30.11.2024 को खेत पर गये थे। खेत पर बंटी पुत्र ब्रजपाल सिंह, लवी उर्फ लव चौधरी पुत्र ओमरवीर सिंह व मुकेश पुत्र राजपाल निवासीगण ग्राम नत्थूगढ़ी द्वारा शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था। इसमें आरोपियों ने सुमन के ससुर को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। गुलावठी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। 03 दिसंबर को थाना गुलावठी पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त बंटी व लवी उर्फ लव चौधरी को सौटा बम्बा मोहाना पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना गुलावठी पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. श्रीमती सुनीता मलिक थाना प्रभारी थाना गुलावठी
2. उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, उ0नि0यू0टी0 सौरभ चौधरी
3. है0का0 सुनील शर्मा, है0का0 मेघ सिंह

3 thoughts on “हत्या की घटना में वांछित चल रहे आरोपियों को किया गिरफ्तार”
Achchha kary
Good Work.
Good work