
स्याना। रविवार को नगर के मौहल्ला राजोवाला में आयोजित आजाद समाज पार्टी ( काशीराम) की बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने बूथों को मजबूत कर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। आजाद समाज पार्टी (काशीराम) पार्टी जिलाध्यक्ष विजयपाल सिंह ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कहा कि प्रदेश में आगामी सरकार आजाद समाज पार्टी पार्टी के सहयोग के बिना नहीं बन सकती। इसलिए सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों की जानकारी देते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने में जुट जाएं। जिलाध्यक्ष द्वारा दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराई गई। इस दौरान नगर अध्यक्ष कृष्ण, कुलदीप जाटव, कुणाल, हरवीर सिंह, रिशु गौतम व मीनू गौतम आदि मौजूद रहे।

1 thought on “आजाद समाज पार्टी (काशीराम) की बैठक में दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता”
👍