कासगंज: नगर के नदरई गेट स्थित श्रीमती द्रौपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज कासगंज में बालिका शिक्षा के अंतर्गत बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर सुभाष दीक्षित सदस्य उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ व कार्यक्रम अध्यक्ष कौशल किशोर साहू अध्यक्ष बाल कल्याण समिति कासगंज, प्रबंधक संतोष कुमार महेश्वरी ने संयुक्त रूप से किया। मेले में सभी कक्षा की छात्राओं ने बालिका शिक्षा परिषदों से संबंधित जैसे आहार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा जीवन शैली, बहुत परेशान, ललित कला, कौशल विकास, परिवार शिक्षा, राष्ट्र एवं संस्कृत बोर्ड परीक्षा, भारतीय दर्शन बोर्ड परिषद, भारतीय इतिहास बोध परिषद आदि विषयों से संबंधित परिषद प्रमुख आचार्य के मार्गदर्शन में बहुत ही सुंदर चार्ट क्रियाशील मॉडल तैयार किये। बाल मेले में छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित बहुत ही सुंदर सामग्री का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों के मनोरंजनार्थ विद्यालय परिसर में बाहर चाट पकौड़े के ठेलों की व्यवस्था की गई। जिसमें छात्राओं ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर सोमवती शर्मा ने सभी अतिथियों का वंदन अभिनंदन किया। इस दौरान कु. गीता, ममता, मीनाक्षी, शालिनी, बबीता, कंचन, रमा यादव, भावना, चंद्रप्रभा, अनीता शर्मा, उषा, सरिता, शिवांगी, वंदना, दीपा, रानी, मिथिलेश, वैशाली, दीप्ति, पंकज वरिष्ठ, आचार्य प्रेमचंद, अजय, रनवीर, उद्दीपन, एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर