-ग्रामीणों का आरोप- एनएच 530 बी हाईवे से गाँव का मुख्य मार्ग हो रहा बंद
-अंडर पास न बनने से गाँव के लिए जाना होगा 2 किलोमीटर घूम कर
-ग्रामीणों ने जिलाधिकारी संबोधित एक ज्ञापन सौंपा तहसीलदार कासगंज को
कासगंज: जनपद की तहसील कासगंज क्षेत्र के मेमड़ी गांव के रहने वाले तमाम ग्रामीणों ने एनएच 530वीं हाइवे निर्माण के दौरान गांव पर पुलिया का निर्माण करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु कर दी है। वहीं, ग्रामीणों द्वारा हड़ताल किये जाने की खबर मिलने के बाद तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची, और ग्रामीणों को संमझाने का प्रयास किया। लेकिन काफी समझाने के बाद भी ग्रामीणों ने हड़ताल खत्म नही की। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
कासगंज जनपद की तहसील कासगंज क्षेत्र के मेमड़ी गांव के समीप एनएच 530वीं हाइवे का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण के चलते गांव मेमडी का मुख्य मार्ग बंद हो रहा है। जिससे इस हाइवे निर्माण होने के चलते ग्रामीणों को घूमकर दो किलो मीटर जाना होगा। जिसके चलते ग्रामीणों ने काफी परेशानी होना बताया है। वहीं, ग्रामीणों ने गांव पर पुलिया के निर्माण करने की मांग की। लेकिन ग्रामीणों की किसी अधिकारी ने नहीं सुनी। जिससे नाराज होकर ग्रामीण मेमड़ी गांव के बाहर तम्बू लगाकर अनिश्चित कालीन पर हड़ताल पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है तब तक वह अनिश्चित कालीन धरना देते रहेंगे। अगर उन्हे जबरन हटाने का प्रयास किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। धरने की जानकारी मिलते ही कासगंज तहसीलदार व कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। वहीं, ग्रामीणों ने गांव पर पुलिया के निर्माण के लिए जिलाधिकारी मेधा रुपम के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार कों दिया है। इस दौरान तेजेनदर लोधी, होतीलाल, मुरारी लाल, मिश्रीलाल, चिरंजी लाल, कोमल सिंह, राजेंद्र, संजय, राजकुमारी, सतपाल, अनीता, किशन देवी, सरोज, भारत सिंह, गीत, काली, कृष्णा, अनिल, रानी, रागनी, रामेश्वरी सहित सैकड़ो लोग विरोध प्रदर्शन करने में मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर