स्याना। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन व पुलिस सतर्क रही है। शुक्रवार की सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पैदल मार्च करते रहे। इस दौरान मुस्लिम मोहल्लों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। नमाज संपन्न होने के बाद मस्जिद के बाहर खड़े लोगों को पुलिस ने घर भेजा।
शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन व पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। सुबह से ही पुलिस गश्त करती रही। एसडीएम गजेंद्र सिंह, सीओ दिलीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने पुलिस बल के साथ मरकज मस्जिद, मदीना मस्जिद सहित अन्य मस्जिद का भ्रमण किया। साथ ही लोगों को शांति व्यवस्था बनाने रखने की अपील की। पुलिस ने मुस्लिम क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी। बड़ी मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज शांति पूर्ण ढंग से अदा कराई गई। नमाज के बाद मस्जिदों के बाहर खड़े लोगों को पुलिस ने घर भेजा। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि धर्म गुरुओं के साथ वार्ता करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई।
