– मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की मांग
बुलंदशहर। शिकारपुर तहसील में तैनात राजस्व टीम पर हुए हमले के बाद आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर स्याना तहसील में लेखपालों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ के बैनर तले एकत्रित हुए लेखपालों ने जोरदार नारेबाजी की। लेखपालों ने कहा कि मारपीट करने वाले आरोपियों पर अगर कार्यवाही नहीं हुई तो लेखपाल संघ के बैनर तले उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। तहसील परिसर पहुंचे लेखपालों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी करते हुए लेखपाल तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। लेखपाल संघ के अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि मांगों को लेकर कार्य से व्रत रहकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। स्याना के सभी लेखपाल धरने पर बैठे हुए हैं। राजस्व टीम पर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शिकारपुर में बीते 18 नवंबर को पैमाइश के दौरान मारपीट किए जाने का आरोप है। जमीन की पैमाइश के दौरान राजस्व टीम के साथ की गई मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। लेखपालों ने कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। लेखपाल मोहित शर्मा ने कहा कि राजस्व टीम के साथ हुई मारपीट की घटना निंदनीय है। टीम जमीन की पैमाइश करने के लिए मौके पर गई थी। जहां टीम पर जानलेवा हमला किया गया।

1 thought on “शिकारपुर में राजस्व टीम के साथ हुई मारपीट के बाद धरने पर बैठे लेखपाल”
👌