कासगंज: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में नशामुक्ति हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात आंचल चैहान के नेतृत्व में शुक्रवार को यातायात पुलिस कासगंज एवं सभी थानों द्वारा स्कूल-कालेजों, गली-मौहल्लों, बाजार व शहर, देहात के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्कूली छात्र छात्राओं, आमजन/युवाओं से वार्ता/मीटिंग कर नशे से बचने हेतु जागरुक किया जा रहा है। अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चैहान एवं यातायात प्रभारी कासगंज लक्ष्मण सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ श्रीमती द्रोपती देवी जाजू बालिका इंटर कालेज कासगंज में यातायात जागरूकता के साथ साथ नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें उपस्थित छात्र छात्राओं एवं स्कूली स्टाफ को नशीली वस्तुओं का सेवन न करने एवं नशे के कारण परिवार को होने वाले शारीरिक, आर्थिक व सामाजिक क्षति के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए जागरूक किया गया। नशे की लत छोड़ने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति जागृत करने एवं नशामुक्ति विशेषज्ञों एवं परिवार के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन कराये जाने हेतु अवगत कराया गया। नशा मुक्ति से सम्बन्धित पंपलेट वितरित किए गए। साथ ही वाहन चलाने के सम्बन्ध में मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का पालन किये जाने के बारे में भी विस्तार से बताया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 360 वाहन चालकों के चालान किए गए।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर