खबर पल पल की

May 1, 2025 3:36 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 3:36 am

गांव किरयावली में शार्ट सर्किट से मजदूर के घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

-पड़ौसियों ने पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया
-पीडित ने आर्थिक सहयोग की मांग की
बुगरासी। शुक्रवार को गांव किरयावली में एक मजदूर के घर में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से सभी सामान जलकर राख हो गया। पड़ौसियों ने घर से निकलते धुएं को देख आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन, आग बुझाने से पहले ही सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

क्षेत्र के गांव किरयावली निवासी निजाम पुत्र फकीरा के घर शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे सारा सामान जलकर राख हो गया। निजाम काम पर गया हुआ था जबकि उसकी पत्नी पास बने घर में कुछ काम कर रही थी। इसी बीच घर में आग लग गई। राहगीरों व पड़ौसियों ने देखा कि घर के पीछे से तेज धुआं निकल रहा था। धुएं को देख पडौसी व राहगीरों आग बुझाने के लिए पानी लेकर दौड़ पड़े।

बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया। लेकिन घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घर में रखे कपडे, बिस्तर, अनाज, दाल, विद्युत उपकरण आदि सहित दैनिक उपयोग का सभी सामान राख हो गया। घर में रखी नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। पीडित निजाम ने लाखों रूपये की हुई हानि में प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। पुलिस-प्रशासन को घटना से सूचित करा दिया गया है।

Abhishek Agarwal
Author: Abhishek Agarwal

Reporter

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!