खबर पल पल की

May 1, 2025 12:46 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 12:46 am

धूमधाम से निकाली गई भगवान शालिग्राम की बारात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीबीनगर। देव उत्पन्ना एकादशी के अवसर पर नगर में भगवान शालिग्राम व माता तुलसी जी का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। बारात में आए सभी नागरिकों ने प्रसादी ग्रहण की।
मंगलवार को देव उत्पन्ना एकादशी के अवसर पर भगवान शालिग्राम जी व माता तुलसी जी के विवाह की सभी रस्में पूरी की गई। भगवान की घुड़चढ़ी, चढ़त, टीके, फेरे व विदाई आदि सभी रस्में पूरी की गई। चढ़त नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कन्यादान की रस्म को प्रदीप गुप्ता (कपड़े वाले) ने स-पत्नी निभाई। मंदिर से जुड़े राजकुमार शर्मा व सुरेंद्र शर्मा, राजू गुप्ता ने बताया कि भगवान के विवाह में नगरवासियों का भरपूर सहयोग मिलता है। बताया कि विवाह में आया सभी दान दहेज का सामान कन्या के विवाह में दिया जाएगा।

Vishal Gupta
Author: Vishal Gupta

संवाददाता बीबीनगर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!