कासगंज: आवारा पशु जानलेवा हो गए हैं। आए दिन सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं से टकरा कर लोगों की जान जा रही है। बीते 02 नवंबर को सड़क पर बैठे आवारा सांड से बाइक टकराने के कारण सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भिटौना के 30 वर्षीय युवक बंटू की मौत हो गई। आज दिनांक 05 नवंबर को बाइक सवार दो युवक सड़क पर बैठी गाय से टकरा गए जिसमे दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल कासगंज पर भर्ती कराया गया।
मंगलवार शाम करीब 06 बजे सोरों थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामसिंह पुरा के निवासी 27 वर्षीय राजेंद्र पुत्र नरेश पाल और 32 वर्षीय सत्यवीर पुत्र कालीचरण बाइक से कासगंज जा रहे थे। तभी मथुरा बरेली हाईवे पर प्रहलादपुर के समीप बैठी गाय में टकरा गई जिससे दोनो लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनो घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल कासगंज पर भर्ती करा दिया जहां पर दोनो घायलों को गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सरकार द्वारा प्रयास करने के बाद भी सड़को पर क्यों खुला घूमता है गौवंश?
सरकार द्वारा हर संभव प्रयास आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए किए जा रहे है। खुले में सड़कों पर किसानों के खेत में गौवंश न जाए इस लिए करोड़ों का धन सरकार द्वारा खर्च किया जाता है। लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी के कारण गौवंश सड़कों और खेतों में आवारा घूमता नजर आता है। सड़कों पर घूमते गौबशों की वजह से हर साल सैकड़ों लोग हादसे के शिकार हो जाते है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर