खबर पल पल की

May 1, 2025 12:46 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 12:46 am

कासगंज: दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष आधा दर्जन लोग घायल, एक की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

-मृतक के शव को मथुरा बरेली हाईवे पर रखकर परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

कासगंज: सोरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मोती नगला में गांव में ही खाली पड़ी जमीन को लेकर दिनांक 29 अक्टूबर को दो पक्षों विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक पक्ष के आधा दर्ज से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, एक युवक अधिक घायल हो गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय कासगंज भेज दिया। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी पर रखवा दिया ताकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो सके। दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकी लोग फरार चल रहे है।

मंगलवार देर रात सोरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मोती नगला में दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायल होने वाले लोग राजा 25 वर्ष, सागर 22 वर्ष, मुकेश 55 वर्ष, महेश 62 वर्ष, शशि 50 वर्ष और वहीं 35 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे सभी घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल कासगंज पर भेजा और मृतक धर्मेंद्र के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी पर भेज दिया ताकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो सके।

मृतक फ़ाइल फोटो

मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेंद्र की आयु 35 साल है जिसके दो बच्चे 7 वर्षीय लक्ष्य और 5 वर्षीय आलिया है। मृतक धर्मेंद्र की पत्नी पत्नी का नाम सोनी है। मृतक के परिवार की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

मृतक धर्मेंद्र के शव को हाईवे पर रखकर परिजनों ने काटा हंगामा

30 अक्टूबर को मृतक धर्मेंद्र के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने धर्मेंद्र के शव को ले जाकर कमला हॉस्पिटल गोरहा के समीप मथुरा बरेली हाईवे रखकर रोड जाम कर दिया। परिजनों का कहना था कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनको आर्थिक सहायता दी जाए। जिन लोगों ने हमारे साथ ये घटना की है उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए। सूचना होने पर तत्काल पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकार आंचल चौहान, सोरों थानाध्यक्ष भोजराज अवस्थी, सदर कोतवाल लोकेश भाटी ने पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया।

मृतक के परिवार की तरफ से तहरीर मिल चुकी है, जिसके आधार पर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी लोगों की तलाश जारी है। जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कारवाई कर जेल भेजा जाएगा- अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

0
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!