कासगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 20 अक्टूबर की शाम समय करीब साढ़े 7 बजे करवा चौथ के पर्व पर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी पर रखवा दिया है ताकि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम हो सके। दोनों घायलों को जिला अस्पताल पर भर्ती कर दिया जहां से चिकित्सकों द्वारा दोनों की हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
48 वर्षीय जागेश बाबू पुत्र भोजराज जो सदर कोतवाली के गांव किलौनी रफातपुर कासगंज का निवासी है, कल शाम अपने दो साथियों के साथ बाइक से किलोनी रफातपुर से बहेड़िया जा रहे थे। तभी कासगंज बाईपास बहेडिया मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में जागेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग सेवाराम और छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। करवा चौथ के पर्व पर इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर