कासगंज: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जनपद ने पूरे मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जिला समन्वयक विज्ञान क्लब एवं प्रभारी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना डॉ जयंत कुमार गुप्ता ने बताया के शासन द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जनपद को 710 माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों के सापेक्ष 3550 विद्यार्थियों के पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया था। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर पूर्व से निर्धारित की गई। जिसमें जनपद द्वारा 2133 विद्यार्थियों का ऑनलाइन पोर्टल पर 60.08% पंजीकरण पूर्ण कर मंडल में प्रथम स्थान पर रहा। शासन स्तर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल एवं प्रदेश प्रभारी इंस्पायर अवार्ड योजना श्रीमती किरन रावत द्वारा जनपद की समय-समय पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके फल स्वरुप जनपद में मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना वर्चस्व बनाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पूरी टीम ने जिला विज्ञान क्लब के सहयोग से पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ मेहनत कर जनपद ने प्रथम बार इतना बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया है। उन्होंने जनपद की पूरी टीम, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, विज्ञान शिक्षकों, छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को इस कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर