
स्याना। मंगलवार को हिंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीएचसी स्थित शहीद स्तंभ पर पहुंचकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। समाजसेवी ललित त्रिवेदी ने कहा कि मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम का हमारे भविष्य निर्धारण में अहम भूमिका हैं। राष्ट्रपति कलाम का जन्म 15 अक्तूबर 1931 को हुआ था। 27 जुलाई 2015 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है। वे भारत के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। गायत्री, साक्षी, अनिल बाल्मीकि, चेतन, आयुष व अंशिका आदि मौजूद रहे।
