
स्याना। रविवार को राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया एकता संघ के बैनर तले सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन एबीएसए ललित मोहन पाल को सौंपा। राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कटारिया कहा कि प्रत्येक वर्ष रसोइयों की होने वाली चयन को समाप्त किया जाए व पिछले सत्र में कार्यरत रसोइयों का ही चयन किया जाए। प्रदेश सचिव पिंकी देवी ने कहा कि रसोइयों का मानदेय बढ़ाकर छह हजार रुपए किया जाए व रसोइयों के बच्चों को संबंधित स्कूल में पढ़ने की बाध्यता को समाप्त किया जाए। इस दौरान दर्जनों रसोइया मौजूद रहे।
