–रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई सिकन्द्राबाद, ग्राम गफूरगढ़ी, सिकन्द्राबाद बाईपास, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर में किया जायेगा।
बुलन्दशहर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कॅरियर सेण्टर, बुलन्दशहर के संयुक्त तत्वाधान में दिनॉक 16 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे एक रोजगार मेला राजकीय आई०टी०आई० सिकन्द्राबाद, ग्राम गफूरगढ़ी, सिकन्द्राबाद बाईपास, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर में आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले में लगभग 10 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कम्पनियों द्वारा तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों हेतु हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया जाएगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पोर्टल पर अपनी योग्यतानुसार ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है ।
