कासगंज: तहसील सहावर के ग्राम पंचयात गुनार में स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज दिनांक 09 अक्टूबर को घरेलू हिंसा व कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सहावर तहसील के गांव गुनार में महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित उपर्युक्त कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी, सहावर कोमल पवार द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासियों को घरेलू हिंसा एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनओं यथा-पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य, स्पाॅन्सरशिप योजना, विधवा महिलाओं की पुत्री हेतु शादी अनुदान, आर्थिक सहायता, कानूनी सहायता, चाइल्ड लाइन, वन स्टाॅप सेन्टर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, सोरों, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सोरों एवं 02-02 महिला व पुरूष अधिवक्ता तथा विधि सह परिवीक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर