कासगंज: थाना पटियाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में आज सुबह अज्ञात लोगों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और पुलिस के आला अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी पर रखवाया, ताकि मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया जा सके।
पटियाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नगला बकराई का 35 वर्षीय युवक उदयवीर सिंह पुत्र महावीर आज सुबह अपने खेत पर बनी धर्मशाला के पास टहलने गया था। वहां पर किसी परिजन ने संदिग्ध हालत में उदयवीर को पड़ा देखा। उदयवीर की छाती से रक्त स्राव हो रहा था। उदयवीर की ये हालत देख चीखपुकार पर गांव के बहुत से लोग घटना स्थल पर उपस्थित हो गए। पास जाकर देखा तो उदयवीर पहले ही दम तोड चुका था। पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पुलिस और पुलिस के बड़े आला अधिकारी भी पहुंच गए। जिन्होंने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर शव को अपने कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया ।
पुलिस ने कहा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।-राजेश भारती, उपर पुलिस अधीक्षक कासगंज

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर