खबर पल पल की

May 1, 2025 4:47 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 4:47 am

क्या बारूद के ढेर पर है स्याना तहसील क्षेत्र, लगातार पकड़े जा प्रतिबंधित आतिशबाजी पटाखे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्याना। स्याना तहसील क्षेत्र में प्रतिबंधित आतिशबाजी पटाखे लगातार पकड़े जा रहे हैं। अब तक तीन व्यापारियों को पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि अभी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित आतिशबाजी पटाखा स्याना तहसील क्षेत्र में आ चुका है। जो इस कारोबार को बड़े स्तर पर करते हैं ऐसे लोग छापेमारी से बचने के लिए सेटिंग में भी जूट हुए हैं हालांकि पुलिस सभी सोर्स सिफारिश को दरकिनार करते हुए एनजीटी के आदेश का पालन कर विस्फोटक सामग्री को लगातार जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

आतिशबाजी पटाखों की सांकेतिक फोटो

एनजीटी के आदेशानुसार दिल्ली व एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर पाबंदी है। हालांकि ग्रीन पटाखों पर छूट रहती है। लेकिन बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित विस्फोटक पटाखों की ही बिक्री की जा जाती है। दो साल पहले पुलिस ने स्याना के एक व्यापारी के यहां छापा मारा और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित आतिशबाजी पटाखे जब्त कर कार्रवाई की थी। इस बार अभी तक पुलिस तीन व्यापारियों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित आतिशबाजी पटाखे बरामद कर कार्रवाई कर चुकी है। इनमें दो व्यापारी बुगरासी क्षेत्र के गांव रूखी से हैं जबकि स्याना निवासी एक व्यापारी को पुलिस ने 6 अक्टूबर रविवार को पकड़ा है। स्याना व्यापारी से पुलिस ने 11 कार्टून प्रतिबंधित आतिशबाजी पटाखे जब्त किए हैं। सूत्रों का कहना है कि भारी मात्रा में स्याना तहसील क्षेत्र में दर्जन भर व्यापारियों के पास करोड़ों की प्रतिबंधित आतिशबाजी पटाखों को गुप्त स्थानों पर स्टॉक लगा हुआ है। ऐसे लोग इनकी भले ही हाल फिलहाल में चोरी छिपे बिक्री कर रहे हैं। लेकिन थोड़ी खुले में बिक्री के लिए पुलिस से सेटिंग का प्रयास किया जा रहा है। वहीं चोरी छिपे चल रही बिक्री के लिए भी अब व्यापारी पुलिस कार्रवाई के चलते भयभीत हैं। हालांकि पुलिस सभी सोर्स सिफारिश को दरकिनार करते हुए ईमानदारी से एनजीटी के आदेश का पालन करते हुए प्रतिबंधित आतिशबाजी पटाखों को जब्त कर व्यापारियों पर नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। अब देखना ये है कि इस बार प्रतिबंधित आतिशबाजी की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा या फिर दीवाली से दो दिन पूर्व हर साल की तरह खुलेआम फड़ लगाकर प्रतिबंधित आतिशबाजी पटाखों की बिक्री कर दी जाएगी।

आतिशबाजी पटाखों की सांकेतिक फोटो

व्यापारियों में हड़कंप
पुलिस द्वारा एनजीटी के आदेश के पालन में लगातार पकड़ी जा रहे आतिशबाजी पटाखों से अनेक व्यापारियों में हड़कंप है। इससे जुड़े व्यापारी पुलिस की सख्ती से भयभीत नजर आ रहे हैं।

Aman Tyagi
Author: Aman Tyagi

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!