कासगंज: सिद्धपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टेंकर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद कैंटर चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। व्यक्ति की मौत के बाद से उसके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। वहीं पुलिस टैंकर चालक की तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि कासगंज कोतवाली के गांव नगला अता निवासी 45 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र कल्लू बीती देर शाम बाइक द्वारा पटियाली थाना क्षेत्र के गांव बादाम नगला में अपनी भतीजी के घर जा रहे थे। जैसे ही राजवीर की बाइक पटियाली क्षेत्र के गांव किलौनी के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रहे कैंटर ने बाइक सवार की बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। राजवीर की मौत हो गई। घटना के बाद कैंटर चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजवीर की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने कहा
थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कैंटर पुलिस के कब्जे में है। चालक मौके से फरार है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर