कासगंज: कल दिनांक 05 अक्टूबर माह के प्रथम शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन की जायेगा। जिसमे पीड़ित, किसान, गरीब, मजदूर अपनी किसी भी समस्या के त्वरित समाधान के लिए पहुचेगें।
बता दें, कल शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में लगने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी महोदया मेधा रूपम स्वयं कासगंज तहसील पर उपस्थित रहेंगी। समाधान दिवस की अध्यक्षता करेंगी। पीड़ितों, गरीब, मजदूर, किसान आदि लोगों की समस्याओं को सुनेंगी और संबंधित अधिकारी द्वारा समस्याओं का समाधान करवाएंगी। जिला लेवल के सभी विभागों के अधिकारी सदर तहसील कासगंज में जिला अधिकारी के साथ उपस्थित रहकर लोगों की शिकायत सुनेंगे व उनका समाधान कराएंगे।
आपकों बता दें तहसील सहावर और पटियाली पर भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाना है। इन दोनों तहसीलों पर तहसील स्तरीय सभी क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहकर जनसुनवाई करेंगे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर