बुलंदशहर। जनपद में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना डिबाई पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर ग्राम दानपुर में एक मकान से एक अभियुक्त को एक कट्टा अवैध अधबने पटाखे सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही से अन्य 11 कट्टे अवैध अधबने पटाखे ग्राम दानपुर से पहासू रोड़ पर एक दुकान से बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना डिबाई पर मुअसं- 524/24 धारा 9B(1)(a)(b) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. इस्लाम पुत्र मुंशी खां निवासी जगनेर रोड़ कस्बा कमाल खां थाना शाहगंज जनपद आगरा।
बरामदगी-
12 कट्टे अवैध अधबने पटाखे व पटाखे बनाने की सामग्री (कीमत लगभग 05 लाख रूपये)

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर