बुलन्दशहर। अवगत कराना है कि दिनांक 24 दिसंबर 2014 को थाना रामघाट क्षेत्रान्तर्गत पहावली पुलिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिसके सम्बन्ध में ग्राम चौकीदार परहावली द्वारा थाना रामघाट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त मृतक व्यक्ति की पहचान विजय पाठक पुत्र राम भरोसे निवासी रामनगर थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ के रूप मे हुई थी।
उक्त के क्रम मे जांच व छानबीन में वीरपाल पुत्र महोकम सिंह निवासी ग्राम बझेडा थाना रामघाट जनपद बुलन्दशहर और चन्दन पुत्र नहार सिंह निवासी उपरोक्त और टुन्ना पुत्र कमल यादव निवासी साहबगंज चौकी भागलपुर बिहार के नाम प्रकाश में आये। मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त टुन्ना व चन्दन उपरोक्त को वर्ष 2015 में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस मुकदमें में वीरपाल उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर महोदय द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। बुधवार की रात्रि मे थाना खुर्जा नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त वीरपाल सिंह पुत्र मोहकम सिंह निवासी ग्राम बझेडा थाना रामघाट जनपद बुलन्दशहर को जनपद प्रयागराज के थाना धूमनगंज क्षेत्र के कैलाशपुरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर