खबर पल पल की

May 1, 2025 4:45 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 4:45 am

कलावती पैरामेडिकल पर निफा ने शिविर लगाकर किया रक्तदान, निफा जिलाध्यक्ष संभव जैन ने रक्तदान करने वाले बच्चों को वितरित किए प्रमाणपत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज: 3 अक्टूबर गुरूवार को कलावती पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट गोरहा, कासगंज पर नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आर्टिस्ट एंड एक्टिविटीज (निफा) कासगंज के जिलाध्यक्ष संभव जैन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 18 बच्चों ने रक्तदान किया। बच्चों को रक्तदान करने के फायदे के बारे में बताया गया।

रक्तदान करते हुए

आपको बता दें नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम आर्टिस्ट एंड एक्टिविटीज (निफा) जिला कासगंज द्वारा कलावती नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट पर रक्तदान शिविर लगाया गया। निफा के जिला अध्यक्ष संभव जैन ने बच्चो को ब्लड डोनेशन के बारे में बताया। रक्तदान शिविर में 18 बच्चों ने ब्लड डोनेट किया और रक्तदान करने वाले बच्चों को निफा की तरफ़ से सर्टिफिकेट भी दिए। जिला हॉस्पिटल से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री संजीव सक्सेना जी, कलावती इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर श्री नवीन गॉड जी, डॉ. शिवांशु जी डॉ. आशीष गुप्ता जी, निफा के जिला सचिव ललित नारायण बिड़ला जी, जिला कोऑर्डिनेटर मयंक बिड़ला जी, हर्षित गर्ग के साथ-साथ मेडिकल के बच्चे मौजूद रहे।

वहीं निफा जिलाध्यक्ष कासगंज संभव जैन ने बच्चों को बताया कि अपने लिए तो सभी जीते है, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वालों को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है। इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!