कासगंज: घर से जिला अस्पताल ले जाते समय एक महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। बुधवार को 108 एंबुलेंस कर्मियों ने महिला का सफल प्रसव कराया। गाड़ी में ही सफल प्रसव कराने के लिए प्रसूता के परिजनों द्वारा एंबुलेंस कर्मियों के कार्य को सराहा।बता दें आज बुधवार को किसरौली निवासी 21 वर्षीय नीलम पत्नी वेद प्रकाश को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन धर्मेद्र द्वारा 108 पर एम्बुलेस के लिए कॉल किया गया। लखनऊ से गाड़ी संख्या UP 32 EG 4875 पर शाम 6 बजकर 40 मिनट पर कॉल आया। जैसे ही लखनऊ से एंबुलेंस पायलट आदित्य कुमार को सूचना मिली तो वह मात्र 10 मिनट में ही प्रसूता के घर एंबुलेंस लेकर पहुंच गए। महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल कासगंज ले जा रहे थे तभी अचानक नीलम को प्रसव पीड़ा बड़ गई। 108 एम्बुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुधाकर कुशवाह ने अपनी सूझ बूझ से महिला का सफल प्रसव कराया। नीलम ने एक लड़के को जन्म दिया।
108 एंबुलेंस पायलट आदित्य कुमार और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुधाकर कुशवाह ने बताया जच्चा नीलम और बच्चा दोनों को जिला अस्पताल कासगंज पर भर्ती करा दिया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर