खबर पल पल की

May 1, 2025 3:43 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 3:43 am

पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के नौ शातिर सदस्य को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

–कब्जे व निशांदेही से चोरी की सोलह मोटरसाइकिल (चार मोटरसाइकिल के इंजन व पार्टस सहित) बरामद।

बुलन्दशहर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान एयूएस पब्लिक स्कूल के पास से चार वाहन चोरो को चोरी की चार मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्तों की निशांदेही पर मामन रोड पर स्थित आम के बाग के पास स्थित खंडहर से पांच अन्य चोरो को चोरी की आठ मोटरसाइकिल व चार अन्य मोटरसाइकिल के इंजन व पार्टस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों जयन्त उर्फ जयकुमार पुत्र प्रेमराज सिंह निवासी बहलीमपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, रितिक पुत्र सूरज निवासी उपरोक्त, व मोहित पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी उपरोक्त, व विजय कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त, व पिन्टू पुत्र सुखपाल निवासी उपरोक्त ,व अभिषेक पुत्र जगपाल सिंह निवासी पुलिया रीलखा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर, व आदित्य पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी रौण्डा थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर, व सौरभ पुत्र प्रमोद निवासी अच्छेजा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर, व तरुण पुत्र अशोक निवासी मोहनकुटी थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!