कासगंज: सदर कोतवाली कासगंज क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले गांव फतेहपुर माफी में विद्युत विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हो गई। वहीं इस नोकझोंक के दौरान विद्युत कर्मियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई, और इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के बाद विद्युत विभाग की टीम गांव से अपनी जान बचाकर भागी। वहीं अबर अभियंता ने मामले में कार्यवाई के लिए 5 नामजद ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
आपको बता दें कि पूरा मामला कासगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर माफी का है। जंहा सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए अवर अभियंता विजेंद्र सिंह ने बताया कि, वह अपने हमराह स्टाफ आनंद खरबार, दाताराम, सुभाष और बॉबी के साथ विद्युत वसूली के लिए पेट्रोलिंग के लिए ग्राम फतेहपुर माफी में गए हुए थे। इस दौरान चार बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। अन्य बकाएदारों का कनेक्शन काटते समय गांव के ही सुनील, जितेंद्र, अंजू, सुरेंद्र और राम पाल ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से अभद्रता और गली गलौज शुरू कर दिया। विद्युत संबंधी दस्तावेजों को भी नष्ट किया गया। जब विद्युत कर्मियों ने इसका विरोध किया, तो सभी लोगों ने जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ हाथा पाई करने लगे। विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फिलहाल पुलिस अवर अभियंता की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर