कासगंज: सदर कोतवाली कासगंज क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी अपने घर पर ही सीढ़ियों से छत पर जा रही थी। पैर फिसलने से नीचे गिर गई और बुरी तरह घायल हो गई। घायल होने पर परिजनों द्वारा किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने किशोरी को अमृत घोषित कर दिया।
मामला सदर कोतवाली कासगंज के मोहल्ला कुरेशी का है जहाँ 17 वर्षीय किशोरी मुस्कान सीढ़ियों से गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। चीख पुकार पर घटना होते ही परिजन इकट्ठे हो गए। आनन-फानन में मुस्कान को परिजनों द्वारा मामों पर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर किशोरी मुस्कान को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर