बुलन्दशहर। जनपद में दिनांक 11 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल आयोजन के अन्तर्गत समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु बने माइक्रोप्लान एव विभिन्न विभागों द्वारा कार्य एवं दायित्वो का निर्वाहन गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासनादेश के प्रावधानों के अनुसार सम्पूर्ण रूप से चलाए जा रहे अभियान को पूरे जनपद में और गति के साथ संचालित कराये जाये। उन्होने विभिन्न विभागों के लिये जिन दायित्वों एवं कार्यो का निर्धारण किया गया है वह उसे समय से पूर्ण कराते हुये रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालयों तथा आबादी क्षेत्रों के आसपास जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करें तथा जल जमाव ना होने दें, स्कूल में बच्चे पूरे कपड़े पहन के आएं यह सुनिश्चित करें, एंटी लार्वा गतिविधियां के अंतर्गत दवा का छिड़काव व फॉगिंग लगातार कराई जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्राम विकास अधिकारी पंचायत स्तर पर निगरानी समिति की बैठक कराएं व ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी, आशा, तथा विद्यालय के अध्यापकों के समन्वय से जागरूकता के साथ नाले, नालियों, तालाबों में केरोसिन का छिड़काव कराएं, आंगनवाड़ी के माध्यम से कुपोषित बच्चों की विशेष निगरानी करें।
साथ ही बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कुपोषित बच्चों का नियमित परीक्षण व देखभाल करें व जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान की कार्यवाही तत्काल पूर्ण कर भुगतान करने तथा आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान करने के निर्देश दिए साथ ही लम्बित भुगतान की शिकायत के उपरांत सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ विनय कुमार तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 लक्ष्मी कान्त पाण्डे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर