गुलावठी। गुलावठी के मोहल्ला ईदगाह रामनगर में विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। जबकि एक मासूम बच्चा बाल बाल बच गया। जानकारी मिलने पर नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी एवं प्रमुख समाजसेवी शोएब मेवाती पीड़ित परिवार से मिले और परिजनों से घटना की जानकारी ली। शोएब मेवाती ने आलाधिकारियों को घटना के अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से मदद दिलाने की मांग रखी। शोएब मेवाती ने बताया कि अधिकारियों ने भी पीड़ित परिवार के लिए मदद का आश्वासन दिया है। आपकों बता दें कि सोमवार को मोहल्ला ईदगाह रामनगर में विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से मुकेश कुमार पुत्र बलवंत सिंह की एक भैंस की मौत हो गई थी। एक मासूम बच्चा की बाल बाल बच गया था। मोहल्लेवासियों ने विद्युत विभाग की लापरवाही से हादसा होना बताया था। स्थानीय लोगो का कहना था कि उन्होंने कई बार विद्युत पोल की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने कोई सुनवाई नही की। जिसके कारण यह हादसा हुआ।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर