खबर पल पल की

May 1, 2025 10:01 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 10:01 am

अज्ञात जानवर ने गाय के बछड़े को बनाया निवाला, तेंदुआ का मचा है शोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–घेर में बंधा था डेढ़ माह का बछड़ा

–चाहरदीवारी कूदकर खूंखार जानवर ने किया शिकार

–ग्रामीणों में दशहत

स्याना। बुगरासी क्षेत्र के गांव रवानी कटीरी में अज्ञात खूंखार जानवर ने एक गाय के बछड़े को जख्मी कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया कि किसान के घेर में बंधे करीब डेढ़ माह के बछड़े के शिकार के लिये जानवर ऊंची चाहरदीवारी कूदकर अंदर आया था। ग्रामीणों ने तेंदुए के होने की बात कही तो बछड़े के शिकार के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। जबकि क्षेत्रभर में तेंदुआ देखे जाने का शोर मचा हुआ है।
रवानी कटीरी निवासी लल्लू ने बताया कि सुबह लगभग पांच बजे जब वह अपने पशुओं को चारा डालने के लिए ले उठा तो देखा कि उसके गाय के बछड़े को किसी अज्ञात जानवर ने नोंच-नोंच कर लहू लुहान कर दिया है और उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। बताया कि उसके घेर की चहारदीवारी काफी ऊंची है। जिसे कूदकर आये खूंखार जानवर ने बछड़े का शिकार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ ही इतनी ऊंची दीवार कूदकर ऐसा कर सकता है। गांव में तेंदुए के आने की चर्चा से ग्रामीणों में भय पसरा हुआ है। ग्रामीण पालतू पशु व स्वयं की सुरक्षा के लिये चिंतित हैं। उधर वन विभाग ने तेंदुए के होने की बात से इनकार किया है। वनकर्मी लोकेश कुमार ने कहा कि किसी जंगली जानवर ने ही बछड़े का शिकार किया है। मौके पर पहुंचकर पद चिन्हों की पडताल में तेंदुआ होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। उधर सुलैला गांव में भी सप्ताह भर से तेदुआ देखे जाने का शोर मचा हुआ है। वन विभाग ने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने की अपील की है।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!