–पार्टी के कार्यकर्ता पर टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बुलंदशहर। स्याना में समाजवादी पार्टी में रहकर कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
उधर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पार्टी में रहकर गलत गतिविधियां करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने बताया कि स्याना निवासी फैजान कुरैशी को पार्टी से निष्कासित किया गया है। फैजान कुरैशी द्वारा पार्टी के स्याना नगर अध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने नगर अध्यक्ष पर की थी अभद्र टिप्पणी
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
