लखनऊ। प्रदेश के कई जिलों में लगातार तेज आंधी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। प्रदेश भर के कई इलाकों में कल से लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, जो अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने भी अगले दो तीन दिन लगातार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। वहीं किसानों की फसल में अधिक पानी भर जाने और तेज हवाओं के चलते बुरी तरह बर्बाद हो गई है।

इस समय खेतों में बड़ी तादात में धान, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन और सब्जी लगी हुई है। धान, बाजरा और मक्का की फसल पूरी तरह गिर जाने से बर्बाद हो गई है। जिन फसलों की अगाई बुबाई हो गई थी उनमें दाना बन रहा है और ऐसे में फसल का गिर जाना बहुत नुकसान दायक होता है। दाना सही से विकास नहीं कर पाता और सड़ जाने का खतरा बना रहता है। दलहन, तिलहन और सब्जी में अधिक पानी भर जाने की वजह से सड़ जाने का खतरा रहेगा। क्योंकि खेतों में अधिक पानी भर गया है खेतों का पानी सूखने में काफी समय लगेगा, जिससे फसल खराब हो जायेगी। ऐसे में किसान की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है। लाखों रुपए का कर्जा लेकर किसान खेत की बुआई करता है, इस उम्मीद में की फसल पक जाने पर चुकता कर देगा। पर इस प्रकृति की मार ने किसानों को बहुत ही गहरी चोट पहुंचाई है। अब भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही। खेतों में बारिश के साथ चली हवा से फसल खेतों में गिरी पड़ी है। खेतों में पानी भरा होने तथा लगातार बारिश के चलते फसल का जल्द सूखना भी मुश्किल है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के अनेक जनपदों में कक्षा 12 तक के स्कूलों को कल 13 सितंबर की छुट्टी भी कर दी गई है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर