कासगंज: पटियाली थाना क्षेत्र में कल दिन बुधवार देर रात्रि एक मकान की दीवार भरभरा कर गिरने से एक महिला व महिला का पति मलबे में दब गया, जिससे महिला की मौत हो गई। वहीं पति घायल हो गया।आपको बता दें पटियाली थाना क्षेत्र में लगने वाले गांव नगला चक में कल देर रात्रि को एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। मकान के पड़ोस टिन शेड डाल कर रह रहे दंपति रूपकिशोर जिनकी उम्र 55 वर्ष और रूपकिशोर की पत्नी मीरा जिसकी उम्र 50 वर्ष, दोनों लोग मलबे के नीचे दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आनन फानन में दोनों लोगों को मलबे के नीचे से निकलकर एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा मीरा को मृत घोषित कर दिया गया। रूप किशोर का उपचार जारी है। पुलिस ने मीरा के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और जिला अस्पताल कासगंज पर स्थित पोस्टमॉर्टम गृह भेज दिया। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर थाना पुलिस और नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया तथा सरकार द्वारा रूपकिशोर को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर