स्याना। नगर पालिका द्वारा बारिश से इंतज़ाम के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन बुधवार को नगर पालिका के दावों की पोल खुलती नज़र आई। दोपहर से हुई बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं स्याना में जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी स्कूल से आने वाले छात्रों को हुई। छात्र बारिश में भीगते हुए व जलभराव से गुजरते हुए स्कूल से घर आए। नगर के मेन बाजार, दर्शन बाजार, सर्राफा बाजार, सूरज बाजार, श्रीराम तिराहा, बुगरासी रोड, कोतवाली रोड, ब्लॉक कार्यालय व हापुड़ स्टैंड आदि जगहों पर जलभराव से दुकानदारों की दुकानों में पानी भर गया। इससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। व्यापारी वत्सल रस्तौगी ने बताया कि बुगरासी चौराहे पर बनी पुलिया छोटी होने के कारण बारिश होने पर दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं नवीन मंडी में दुकानों के आगे नालियों की व्यवस्था नहीं होने से दुकानदार व किसान गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं जिससे बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। गुड़ गल्ला मंडी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि मंडी समिति को कई बार लिखित में इस समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक मंडी प्रशासन द्वारा समस्या के समाधान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। ईओ नगर पालिका सेवाराम राजभर ने कहा कि पूर्व में भी नालियों की सफ़ाई कराई गई थी। सफाईकर्मी लगातार कार्य कर रहे है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर