कासगंज। सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला नरपत में एक लंबे अरसे से चली रही विद्युत समस्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मेधा रूपम से मुलाकात कर बिजली की समस्या के निराकरण की मांग की है। आपको बता दें थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव नगला नरपत में एक लंबे समय से दलित बस्ती में बिजली नहीं पहुंच सकी थी, जिससे वहां के स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने तमाम तरह के प्रयासों के बावजूद भी विद्युत समस्या का समाधान नहीं हो सका। पटियाली के उप जिलाधिकारी कुलदीप सिंह से भी लोगों ने न्याय की उम्मीद लगाई। उप जिलाधिकारी महोदय ने अपने स्तर से प्रयास किया। ग्रामीणों को जब सफलता नहीं मिली तो मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी मेधा रूपम को ज्ञापन सौंप कर विद्युत समस्याया के निराकरण की मांग की है। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डी०पी०सिंह राना, विकास बाबू, कमल कुमार बौद्ध,राज कपूर बौद्ध,आशीष कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर