ऊंचागांव/बुलंदशहर । क्षेत्र के गांव शफीनगर में दलित बस्ती के रास्ते पर जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जारदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतवानी दी की समय सीमा के अनुसार रास्ते को जल भराव मुक्त नही कराया तो ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन करेगे।

ब्लॉक ऊंचागांव क्षेत्र के गांव शफीनगर दलित बस्ती के लोग करीब दो वर्ष रास्ते पर जल भराव हो रहा है। जिससे गांव में संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम सचिव से अनेकों बार कर चुके है। इसके बावजूद भी गन्दे पानी के जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। गुस्साऐ ग्रामीणो ने रविवार को दलित बस्ती में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के खिलाफ नारेवाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान ध्रुव, राजेन्द्र सिंह, सूरज सिंह, प्रेमपाल सिंह, जितेन्द्र समाज सेवी, बब्ली देवी, गायत्री देवी, चन्द्रभान सिंह, रामसिंह, कुसुम, उततम, सीमा, उपेन्द्र सिंह आदि सहित दर्जनों ने लोग मौजूद रहे।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter