कासगंज: थाना सहावर पुलिस ने महानिदेशनक उ0प्र0 द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में, पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत व लगनशीलता से गायब 02 युवकों को सकुशल ढूंढ़कर उसके परिवारीजन को सुपुर्द किया। आपको बता दें राधा पत्नी भवानी सिंह निवासी ग्राम कनोई ने थाना सहावर पर सूचना दी कि 29 अगस्त को उनका पुत्र अर्जुन व उनके गांव का ही दिनेश पुत्र विनोद बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं। उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने शमशाबाद रेलवे स्टेशन से दोनों युवकों को सकुशल ढूंढ कर उनके परिवारीजनों के हवाले कर दिया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर