ऊंचागांव/बुलंदशहर। क्षेत्र के गांव मौहरसा में बुधवार को वीरांगना अवंतीबाई लोधी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजक वैद्य नरेन्द्र सिंह लोधी और संचालन रविन्द्र लोधी व अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य लाजपत सिंह लोधी ने की। बुधवार को गांव मौहरसा में वीरांगना अवंतीबाई लोधी का 193वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर व दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि देश की प्रथम वीरांगना अवंतीबाई लोधी ने तलवार उठाई थी और युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गई थी। विशिष्ट अतिथि राकेश राजपूत ने कहा कि लोधी समाज को हमारे पूर्वजो से सीख लेनी चाहिए और उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हो पर चलना चाहिए। कार्यक्रम आयोजक वैद्य नरेन्द्र लोधी ने धर्मेन्द्र यादव व राकेश राजपूत को गदा और तलवार भेंट की। सपा जिला सचिव रमाशंकर लोधी, रामकिशोर लोधी, शालिनी वर्मा, पूर्व विधायक मुकेश पण्डित, पूर्व विधायक होशियार सिंह व जयप्रकाश लोधी आदि मौजूद रहे।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter