खबर पल पल की

May 1, 2025 8:19 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 8:19 am

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में वृक्षारोपण एवं जिला गंगा समिति व पर्यावरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

-नमामि गंगे के अन्तर्गत जो कार्य किये गये उनकी सूचना सभी विभाग उपलब्ध करायें

-प्रदूषण बोर्ड की आरओ जनपद के डीएसटीओ कार्यालय से संपर्क कर हर महीना की सूचना पोर्टल पर अपलोड कराने के दिये निर्देश

-पौधें रोपित करने के पश्चात जियो टैगिंग एवं निर्धारित ऐप पर उनकी फीडिंग करना भी सुनिश्चित करें

-गंगा ग्रामों में किसानो को जैविक खेती हेतु किया जाये प्रेरित

कासगंज: मंगलवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति/ जिला गंगा समिति व वृक्षारोपण की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गत माह के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्याओं पर समीक्षा की गई। वर्ष 2024-25 वृक्षारोपण हेतु पौधारोपित स्थलों की जियो टैगिंग की जैसे विंदुओ को लेकर निर्देश दिये। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी सुंदरेश ने बताया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रतिमाह जीवित पौधों की सूचना अपडेट किया जाना है। जिला पर्यावरण समिति के अंतर्गत जनपद में उत्पन्न हो रहे गीला कचरा के उपचार हेतु उपलब्ध वेट कंपोस्टिंग पिट की कार्यात्मक स्थिति की समीक्षा की गई। जनपद में उत्पन्न हो रहे प्लास्टिक अपशिष्टों को रिसायकल एवं प्रबन्धन (सड़क निर्माण, ऊर्जा निर्माण इत्यादि में) हेतु की जा रही कार्यवाही की गयी। समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट ट्रांसफर स्टेशन, डम्पिंग साईट छमता एवं कार्यात्मक स्थिति की अद्यतन रिपोर्ट पर बल दिया गया।

बैठक लेतीं जिलाधिकारी

जनपद में उत्पन्न हो रहे ठोस अपशिष्ट के उपचार एवं वैज्ञानिक प्रबन्धन (वेस्ट टू कम्पोस्ट एवं वेस्ट टू एनर्जी) हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गयी। जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन अधिनियम 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के फण्टलाईन स्टाफ के कार्यात्मक क्षमता की अभिवृद्धि हेतु किये जा रहे कार्यक्रमों पर जोर दिया गया। जनपद में प्रवाहित हो रहे नालों की टैपिंग हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा, जनपद में प्रवाहित डेªन्स एवं स्थापित/संचालित/निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की समीक्षा, वाहनों से जनित उत्सर्जन के नियंत्रण हेतु किये गये उपायों की समीक्षा की गयी।  जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा ग्रामों में किसानों को जैविक खेती हेतु प्रेरित किया जाये तथा रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति आम जनमानस में जन जागरूकता हेतु अभियान चलाया जाये। जनपद में संचालित समस्त डाईंग प्लान्ट से निसृत हो रहें तरल अपशिष्ट की गुणवत्ता की जांच की जाये। साथ ही गुणवत्ता मानक अनुरूप न होने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, जिला परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीएसओ, क्षेत्राधिकारी वन कासगंज विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी वन पटियाली यतिन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगरीय मौजूद रहे।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!