खबर पल पल की

May 1, 2025 8:16 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 8:16 am

मैजिक शो के साथ हुआ प्रथम पुस्तक मेले का समापन, एक से बढ़कर एक जादू देखकर दर्शक हुए हैरान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज। श्री गणेश इंटर कॉलेज में आयोजित प्रथम पुस्तक मेले में रात्रि कार्यक्रम में मैजिक शो का आयोजन किया गया। मैजिक शो में जादूगर के कारनामे देखकर लोग हैरान रह गए। हवा में उड़ती हुई मेज व टोपी से कबूतर निकालने सहित कई अन्य जादू दिखाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी, सीडीओ सचिन, एसडीएम विनोद जोशी, एसडीएम सहावर कोमल पवार एवं मुख्य आयोजक जिला विज्ञान क्लब डॉ. जयंत कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि जनपद में पुस्तक मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है। इससे भावी पीढ़ी में पुस्तकों और अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी। मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कहा कि पुस्तक मेले का विद्यार्थियों के अतिरिक्त पुस्तक प्रेमियों को भी इसका लाभ मिला है। लोगों को मनपसंद पुस्तकों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ा। अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल ने कहा कि एक साथ इतने प्रकाशकों की पुस्तकों को एक ही जगह पर मिलने से विद्यार्थियों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले परीक्षार्थियों को उनके जरूरत के अनुसार पुस्तकें आसानी से उपलब्ध हो सकीं। यह पहल सराहनीय रही है।

एमएलसी को पुस्तक भेंट करते मुख्य आयोजक

मैजिक शो जादूगर कृष्णा भंडारी ने मंच पर रखी एक मेज को हवा में उड़ाकर सभी को अचंभित कर दिया। उनके द्वारा टोपी से कबूतर निकालना, एक लड़की के दो भाग करना और फिर जोड़ना, नोट को फाड़ना और जोड़ना, एक नोट से कई नोट बनाना सहित अन्य कई जादू दिखा गए। देर शाम तक लोगों ने जादूगर ने लोगों को मैजिक दिखाकर मनोरंजन किया।मुख्य आयोजक डॉ. जयंत कुमार गुप्ता ने बताया कि पुस्तक मेले की यह प्रथम बार पहल की गई, जो सफल रही है। आगे यह और भी भव्य एवं विशाल होगा। उन्होंने आयोजन समिति के सभी सदस्यों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं शिक्षण संस्थानों के प्रबंधको, प्राचार्य एवं प्रधानाचार्या सहित अन्य सभी का आभार जताया। इस दौरान उपजिलाधिकारी विनोद जोशी, उपजिलाधिकारी सहावर कोमल पंवार, एआरटीओ रामप्रकाश मिश्र, बीएसए सूर्य प्रताप सिंह, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. जयंत कुमार गुप्ता समन्वयक जिला विज्ञान क्लब, संयोजक विनीत तायल, सी ए विवेक तायल, विद्यालय के प्रबंधक विकास तायल प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे आदि मौजूद रहे।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

0
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!