अमरगढ़ पुलिस चौकी पर करीब पांच घंटे चली पंचायत
ऊंचागांव/बुलंदशहर। थाना जहांगीराबाद क्षेत्र से होकर गुजर रही एक्सपोर्ट कम्पनी की बस को गांव निवासी युवको ने रोक लिया व चालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित चालक ने तहरीर पुलिस चौकी दी है।
थाना नरसेना क्षेत्र के गांव सौजनारानी निवासी चालक प्रवीन भाटी नोएड़ा कासना स्थित एक्सपोर्ट दक्ष इंडिया कम्पनी की बस को चलाता है। वह रोजाना गांव गजरौला से सिलाई के कारीगरों को बस द्वारा एक्स्पोर्ट कम्पनी कासना ले जाता है। शनिवार की देर रात करीब प्रवीन भाटी दस बजे कारीगरों को लेकर लौट रहा था। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव पीतमपुर के सामने गांव के ही कुछ युवको ने बस के आगे ट्रैक्टर लगाकर उसको रोक लिया। जिसके बाद करीब एक दर्जन युवको ने चालक और बस में सवार युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। चालक गलती पूछता रहा लेकिन वह उसके साथ मारपीट करते रहे। शोर सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और चालक और युवक को उनके चुगल से छ़ुड़ाया और बस को वहां से भिजवा दिया। पीड़ित बस चालक ने रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अमरगढ़ पर पहुंच कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना के बाद बस मालिक और चालक चौकी पहुंचे। जिसके बाद दोनो पक्षों की चौकी परिसर में करीब पांच घंटे पंचायत चली।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter