-जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम हुआ आयोजित
-प्रस्तुति, आत्मविश्वास, शुद्धता जैसे मानकों को बनाया मापदंड
-राधा-कृष्ण की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत कर किया नृत्य
स्याना। नगर के दिलावरी देवी कन्या डिग्री कॉलेज में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित नृत्य कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षावार नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें बीए की छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। राधा-कृष्ण की विभिन्न मोहक झांकियों के रूप में छात्राओं ने नृत्य कर कला का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में नृत्य के अंकों के निर्धारण के लिए हावभाव, शुद्धता, आत्मविश्वास और प्रस्तुति जैसे महत्वपूर्ण मानदंडों को आधार बनाया गया था। बीए की छात्रा ने इन सभी मानदंडों पर खरा उतरते हुए निर्णायकों का दिल जीत लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया और उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की गई। कॉलेज प्रशासन ने भी इस
तरह के आयोजनों को छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।
डांस में बीए फर्स्ट सेमिस्टर की प्रेरणा ने सर्वाधिक 20 में से 19 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बीए की टीम डांस 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही। वहीं बीए फर्स्ट सेमिस्टर की गुनगुन व पलक तीसरे स्थान पर रहीं। परी, आस्था, शिवानी, अनामिका के डांस को भी सराहा गया।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य, डॉ. डीएल शर्मा, अश्वनी शर्मा, सोनिका त्यागी, बिपाशा, प्रदीप शर्मा, नेहा, लवांशी, शारीरिक शिक्षक बागेश्वर, चित्रकला प्रवक्ता अमित कुमार आदि रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर