कासगंज। रेलवे जंक्शन सहावर गेट फाटक के पास निर्माणाधीन अंडरपास में आज सुबह की तेज बारिश के चलते पानी भर गया जिस कारण पानी पटरी पर आ गया। कासगंज से फर्रुखाबाद की ओर जाने वाली सभी रेलगाड़ी स्थगित कर दी गई जिससे कासगंज से फर्रुखाबाद की ओर जाने वाले सभी यात्री परेशान रहे। वही फर्रुखाबाद से आने वाली गाड़ियां बढारी फाटक पर रोक दी गई।
कासगंज से फर्रुखाबाद की ओर जाने वाली गाड़ियां,15040 कासगंज कानपुर एक्सप्रेस जो कासगंज से जाने का समय 9:10 का है और 09185 मुंबई सेंट्रल अनवरगंज कासगंज से जाने का समय 9:50 है बाधित है वहीं फर्रुखाबाद की ओर से आने वाली गाड़ियां, 55343 फर्रुखाबाद कासगंज पैसेंजर,15041 फर्रुखाबाद कासगंज एक्सप्रेस बाधित हैं।
कासगंज स्टेशन मास्टर ने बताया रेलवे पटरी पर तीव्रता से कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही रेलवे रूट चालू कर दिया जाएगा।

Author: गौरव कुमार
जिला प्रभारी कासगंज